बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
प्रयागराज: आज विश्वविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के साथ एनएसयूआई-AU इकाई ने बैठक कर विश्वविद्यालय की वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा किया। बैठक की अध्यक्षता जितेश मिश्रा ने की।
इस दौरान छात्र-छात्राओं की अनेक समस्याओं पर प्रकाश डाला गया। आगामी दिनों में एनएसयूआई-AU इकाई ने विश्वविद्यालय से इन समस्याओं के समाधान हेतु आंदोलन करने का भी संकेत दिया। जो निम्न हैं-
1- विश्वविद्यालय में शैक्षिक माहौल और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले।
2- छात्रों की मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान दिया जाए।
3- छात्राओं के लिए स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय तथा प्रत्येक विभाग में कॉमन हाल की स्थापना की जाए।
4- छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए एवं निर्धारित मापदंडों का पालन किया जाए।
5- छात्रसंघ बहाल किया जाए।
6- छात्रों को मिलने वाली मेरिट-कम-मींस स्कॉलरशिप में बढ़ोतरी हो।
7- विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले हर छात्र को आवासीय सुविधा/ छात्रावास मुहैया कराया जाए।
8- डेलीगेसी में रहने वाले छात्रों के लिए डेलीगेसी भत्ता की व्यवस्था की जाए।
9- लाइब्रेरी को 24×7 घंटे खोला जाए।
10- विश्वविद्यालय की सभी कक्षाओं की वीडियो रिकॉर्डिंग विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डाली जाए जिससे कि छात्र ऑनलाइन कक्षा की सुविधा ले सकें।
11- विश्वविद्यालय में हॉस्पिटल, दिव्यांग जनों के लिए रैम्प, वाटर कूलर एवं प्रत्येक छात्रावासों में जीम की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
वहीं छात्र अजय पाण्डेय ‘बागी’ ने कहा कि NSUI, सभी विश्वविद्यालयों एवं कालेजों में छात्र समुदाय को राष्ट्र के प्रति समर्पित, निष्ठावान बनाने में प्रयासरत है एवं छात्रों में नेतृत्व भावना के विकास में अपनी भूमिका निभा रहा है।
इस दौरान जितेश मिश्रा, रणविजय वर्मा, अजय पाण्डेय ‘बागी’, विकास पाण्डेय, प्रांशु यादव, आनंद मौर्या, दीपक पटेल,आयुष गुप्ता, अमित, नवनीत सिंह, तमजीत अहमद आदि छात्र मौजूद रहे।