बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
प्रयागराज : प्रयागराज के थाना नैनी के प्र. नि. अवन कुमार दीक्षित व उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दोपहर में अवैध रूप से बालू ले जाते हुए 07 ट्रैक्टर व 01मैजिक अवैध बालू लदी हुई बरामद किया तथा 03अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया जो अवैध रूप से बालू ले जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्त जगन्नाथ, संदीप, परमेघ है। वहीं पुलिस द्वारा वाहन व अभियुक्तों को कब्जे में लेकर विधि पूर्वक कार्रवाई करते हुए मुकदमा अपराध संख्या 88/2020. धारा 379/411 आईपीसी व 4/21 खान व खानिज अधिनियम 3/5 सा. संपत्ति नु. नि. अधि. पंजीकृत किया गया।