बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
प्रयागराज की थाना घूरपुर के चौकी प्रभारी उ.नि. उपेंद्र प्रताप सिंह और उनकी टीम द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लॉकडाउन को सफल बनाने व शांति सुरक्षा व्यवस्था में लीन थे। तभी मुखबीर की खास सूचना पर हथिगना ग्राम में नहर के नाले के पास से भारी मात्रा में अवैध देसी शराब बनाने की लाइन व उपकरण तथा 120 लीटर कच्ची शराब बरामद किया मौके पर चल रही 06 अदद भट्ठियों को पुलिस टीम द्वारा नष्ट किया गया वह मौके पर ही काफी मात्रा में लहन नष्ट किया गया वह साथ में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जो क्रमशः 1. विजय भारतीया पुत्र खुथई भारतीया, 2. राजबली भारतीया उर्फ भड़के पुत्र शिवप्रसाद भारतीया, 3. रमाकांत भारतीया पुत्र बबलू भारतीया को गिरफ्तार किया गया।
समस्त गिरफ्तार अभियुक्त निवासी ग्राम हथिगनी थाना घूरपुर प्रयागराज के अस्थाई नहीं होती है वही पुलिस द्वारा अभियुक्तों के कब्जे से 120 लीटर अवैध कच्ची शराब व 30 कुं. तैयार शुदा महुआ,20 कि. ग्रा. गुड और भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण प्राप्त किया गया अभियुक्तों को गिरफ्तार करके पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई करते हुए मुकदमा अपराध संख्या 179/2020 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीकृत किया गया।