विवेक कुमार मिश्र की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना लालगंज के उ0नि0 श्री अमित कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 414/20 धारा 147, 148, 149, 307, 504, 506, 188, 269 भादवि व 51 आपदा अधिनियम में वांछित अभियुक्त अतीक पुत्र गफ्फार नि0 मऊवार थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र लालगंज के लोनी नदी पुल के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 315 बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त अतीक के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 417/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।