विवेक कुमार मिश्र की रिपोर्ट
सुजानगंज– जौनपुर के ग्राम सभा पूराराम सहाय में एक सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गरीबों के मसीहा,दयालु हृदय सम्राट, जनता के हृदय में राज करने वाले भावी विधायक प्रत्याशी श्री अजय शंकर दुबे (अज्जू भईया) अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और उन्होंने सार्वजनिक स्थल- (वैवाहिक कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम व सार्वजनिक कार्य के लिए उपयोगी) भवन का भूमि पूजन किये। और भवन निर्माण में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिलाये ! और यह वादा किये कि अगर आप सबका आशीर्वाद मिला।और मैं विधायक बना इस स्थल को हमेशा के लिए हरी – भरी, सामूहिक विवाह समारोह, प्रतियोगिताएं आयोजित कराऊंगा।और किसी भी तरह की सहायता के लिए तत्पर रहूंगा। जिस पर वहाँ उपस्थित बड़े बुजुर्गों व नौजवान साथियो ने उन्हें तालियों के गड़गड़ाहट के उत्साह से स्वागत किया और समस्त ग्रामवासियों ने उनसे वादा किया कि हम सब सदैव आपके साथ है।