लखनऊ- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो एडिट कर गलत भाषा का इस्तेमाल करते हुए एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया में पोस्ट डाल दी थी. इस मामले में पोस्ट डालने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि सीएम योगी के खिलाफ पोस्ट में अभद्र बातें कही गईं और फोटो को एडिट किया गया.
जानकारी के मुताबिक, 28 जून को ट्विटर पर सीएम योगी आदित्यनाथ के एक फोटो को एडिट कर पोस्ट डाली गई थी. आरोप है कि इस फोटो के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया था. जिस ट्विटर अकाउंट से फोटो पोस्ट की गई, वह बिहार के बेगूसराय के राकेश रंजन का है. राजेश रंजन के अकाउंट से सीएम योगी को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखकर कई पोस्ट किए गए थे.
एडिट की गई तस्वीर में योगी आदित्यनाथ और यूपी के मंत्रियों को आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया था. इस मामले को लेकर डीजीपी मुख्यालय ने पूरी पोस्ट का संज्ञान लिया और इसमें जांच की. जांच में आरोप सही पाए गए. इसके बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है. राकेश रंजन पर आईटी एक्ट समेत 10 धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।