कानपुर चेन स्नेचिंग के आरोप में दो सगे भाइयों को पुलिस ने थर्ड डिग्री दे डाली। दोनों भाइयों को स्ट्रेचर पर परिवारवाले पुलिस कमिश्नर के पास ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही महिला दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। साउथ सिटी के किदवई नगर और बर्रा में चार दिन पहले चेन स्नेचिंग की दो वारदात हुई थी। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस लूट का खुलासा करने का प्रयास कर रही थी।
मामले की जांच कर रही किदवई नगर थाने की महिला दरोगा ललिता चौहान ने संदेह के आधार पर बुधवार रात को बाबूपुरवा कॉलोनी निवासी चचेरे भाइयों कार्तिक और सुशील को अपनी गिरफ्त में ले लिया था। आरोप है कि महिला दरोगा ने दोनों युवकों को बेरहमी से पीटा और जबरन खुलासा करवाने के लिए थर्ड डिग्री तक दे डाली। हालत बिगड़ने पर दोनों को छोड़ दिया। पीड़ित परिवार चचेरे भाइयों को एंबुलेंस से लेकर पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचे। पूरी घटना को समझकर कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने तत्काल प्रभाव से दरोगा ललिता चौहान को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही पूरे मामले में जांच बैठा दी है।
खुलासे के दबाव में बेगुनाहों को महिला दरोगा ने दी थर्ड डिग्री
कानपुर में ताबड़तोड़ एक दिन में तीन लूट होने के बाद संबंधित थानेदारों को पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने खुलासे का अल्टीमेटम दिया था। कहा था कि खुलासा नहीं हुआ तो सीधे जिम्मेदार पुलिस अफसरों पर कार्रवाई होगी। इसके बाद संदेह के आधार पर महिला दरोगा ने चचेरे भाइयों को पूछताछ के लिए उठाया था। इसके बाद बेरहमी से पीटा और युवकों को थर्ड डिग्री तक दे डाली।