शिक्षक पात्रता परीक्षा में सेंध लगाने वालों को पकड़ने में योगी सरकार को बड़ी कामयाबी मिली है शिक्षक पात्रता परीक्षा को डेढ़ लाख रुपए में पास कराने का ठेका लेने वाले साल भर गिरोह को पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है वहीं इस ग्रुप में शामिल दिनों लेखपालों की रिपोर्ट संबंधित विभागों को भेज दी गई है जिसके बाद उन पर कड़ी कार्रवाई होना तय है
शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में सॉल्वर गिरोह के भंडाफोड़ के दौरान पकड़े गए तीनों लेखपालों के खिलाफ रिपोर्ट सोमवार को संबंधित विभाग को भेज दी गई। इसके साथ ही तीनों समेत सभी 13 आरोपी जेल भेज दिए गए। पुलिस का कहना है कि फरार चल रहे तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है। उनके पकड़े जाने के बाद और भी मददगारों के नाम सामने आ सकते हैं।
टीईटी में सॉल्वर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस व एसओजी टीम ने एक दिन पहले 13 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें गोरखपुर में तैनात लेखपाल राहुल यादव व राधेश्याम वर्मा के अलावा मांडा में तैनात कमलेश कुमार मौर्य भी शामिल हैं।
तीनों बिहार निवासी सरगना पवन की मदद से परीक्षाओं में सॉल्वर बैठाने के एवज में अभ्यर्थियों से वसूली करते थे। पुलिस ने सोमवार को उनकी गिरफ्तारी व एफआईआर से संबंधित रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी। उधर पूछताछ के बाद सभी 13 आरोपियों को दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां मजिस्ट्रेट की अनुमति से उन्हें जेल भेज दिया गया।