पवन कुमार की रिपोर्ट
अयोध्या शुभांकर वेल्फेयर सोसयटी उ प्र के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण के अन्तर्गत अपूर्वा विहार कालोनी इन्दिरा नगर लखनऊ मे पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे नीम, सप्त पर्णी , कनेर वा टीबोबिया के 21 पौध लगाये गये।
सोसायटी की सचिव कविता सिंह ने कहा कि शुभांकर वेल्फेयर सोसयटी का मुख्य उद्देश्य पौध रोपण कर उनको संरक्षण प्रदान करना है।जिससे आने वाली पीढ़ी को कुछ वृक्ष विरासत में मिल सके।यह तभी सम्भव होगा जब उनको पूर्ण संरक्षण मिले।अपूर्वा विहार ने निवासियों ने पौधारोपण कार्यक्रम की सराहना की पौध संरक्षण की जिम्मेदारी जिस घर के सामने पौध लगा है पूर्ण जिम्मेदारी उस मकान मालिक की होगी।इस अवसर पर सोसायटी के प्रबंधक रमेश कुमार यादव ,अध्यक्ष मुकेश कुमार,सदस्य पूनम सिंह राजपूत,लक्ष्यमन मौर्या, रघुवीर सिंह हीरा सिंह विष्ट,आरना सिंह, गीता सिंह, विशाल पान्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।