संवाददाता अभिषेक गुप्ता
कमालगंज-कोरोना काल के बाद इस वर्ष होने जा रहे बकरीद के त्योहार को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।कमालगंज थाने में आयोजित पीस कमेटी की बैठक थाना अध्यक्ष अमरपाल सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मीटिंग में 10 जुलाई को बकरीद के त्योहार को शांति और सौहार्द पूर्ण मनाने के लिए धर्मगुरुओं व व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान थाना अध्यक्ष अमरपाल सिंह ने कहा बकरीद का त्योहार शांति व्यवस्था के साथ मनाए और कुर्बानी दिए गए जानवरो के अवशेष जमीन में नगर से बाहर दफन करे। त्योहार पर अराजकता फैलाने वाले लोगो पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।और गंदगी फैलाने वाले जानवरो के मालिक को नोटिस भेजा जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीस कमेटी की बैठक में सौरभ गुप्ता ,इजाजत खान,चंदा फौजी ,सुरेश गुप्ता ,कश्मीर सिंह आदि उपस्थित रहे।