मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई जनपद के सवायजपुर तहसील उपजिलाधिकारी राकेश सिंह ने बताया है कि आगामी बकरीद, कावड़ यात्रा, शिवरात्रि तथा अन्य त्योहारों के दृष्टिगत थाना हरपालपुर एवं अरवल में पुलिस क्षेत्राधिकारी हरपालपुर एवं प्रभारी निरीक्षक/थाना अध्यक्ष के साथ सभी संभ्रांत व्यक्तियों एवं धर्म गुरुओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी ने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों से आपस में मिलजुलकर सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्योहारों को मनाने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि सभी धर्मगुरु जनपद की भाईचारे की परंपरा का संदेश लेकर लोगों के बीच जाएं। त्योहार हमेशा की तरह परंपरागत हर्षाेल्लास के साथ मनाए जाएं। उपस्थित धर्मगुरुओं ने जनपद की गंगा-जमुनी परंपराओं को बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया।