रवि तिवारी की रिपोर्ट
कन्नौज – जलालाबाद ग्राम में बाबा दक्षिण मुखी हनुमान के दरबार में धूम-धाम से मनाया गया बुढ़वा मंगल। प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बुढ़वा मंगल के अवसर बजरंग सेवा समिति के द्वारा जबावी कीर्तन के कार्यक्रम का अयोजन कराया गया। इस कार्यक्रम में आये हुए कलाकार शचदेवा शरारती कानपुर व पूनम आज़ाद हमीरपुर जिले से थे। बाबा दक्षिण मुखी हनुमान के दरबार व मंदिर प्रांगण को आकर्षक झालरों और फूलों व मूर्तियों से सजाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक एवं छिबरामऊ विधायक अर्चना पांडेय उपस्थित रहे।सुबह से मंदिरों में श्रद्धा का भाव नजर आ रहा था। श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की आराधना की तो सेवकों ने श्रृंगार किया। धार्मिक क्रियाएं भी हुईं। शाम को हनुमान जी के दशनों को मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई।