राम कैलाश पटेल की रिपोर्ट
अमेठी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, सकुशल व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नामित 178-तिलोई विधानसभा की प्रेक्षक डॉ गरिमा मित्तल ने आज विधानसभा तिलोई के विभिन्न बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बूथों पर बिजली, पानी, फर्नीचर, रैम्प, शौचालय इत्यादि मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया एवं जिन बूथों पर कमियां पाई गई उन्हें सुधारने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। प्रेक्षक ने आज प्राथमिक विद्यालय किशुनपुर के बूथ संख्या 354 व 355, प्राथमिक विद्यालय रामपुर जमालपुर के बूथ संख्या 349 व 350, प्राथमिक विद्यालय खालिसपुर के बूथ संख्या 345 व 346, प्राथमिक विद्यालय ब्राह्मनी के बूथ संख्या 360, 361 व 362, जूनियर हाई स्कूल फुरसतगंज के बूथ संख्या 359, प्राथमिक विद्यालय भदैया महमूदपुर के बूथ संख्या 380 व 381, प्राथमिक विद्यालय खैराना के बूथ संख्या 382 व 383, प्राथमिक विद्यालय सराय महेशा के बूथ संख्या 371, 372 व 373, प्राथमिक विद्यालय केसरिया सलेमपुर के बूथ संख्या 366 व 367, प्राथमिक विद्यालय नवावां के बूथ संख्या 336 व 337, जूनियर हाई स्कूल तेदुआ के बूथ संख्या 375, 376, 377 व 378, प्राथमिक विद्यालय ओदारी के बूथ संख्या 388, 389 व 390, प्राथमिक विद्यालय पूरे बाबा ओदारी के बूथ संख्या 386 व 387, प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर मुखेतिया के बूथ संख्या 325 व 326 तथा प्राथमिक विद्यालय जायस के बूथ संख्या 304, 305 व 306 का स्थलीय निरीक्षण कर वहां पर मूलभूत सुविधाओं को देखा एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक के लाइजनिंग आफिसर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेंद्र पांडे सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।