मुज़फ्फरनगर
मीरापुर विधानसभा के बेहड़ा सादात की वर्तमान प्रधान मंजू चौधरी, उनके पति बबलू चौधरी और नरेंद्र चौधरी ने आज मीरापुर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी मौलाना सालिम को समर्थन दे दिया है। नरेंद्र चौधरी का परिवार बेहडा जैसे बड़े गांव से दूसरी बार बहुत भारी मतों से प्रधान बने है, हिंदू समाज ही नही मुस्लिम समाज में भी गहरी पैठ रखते है, लगातार लोगो के सुख दुख में साथ रहते है और सभी धर्मो को साथ लेकर चलते है।
आज उन्होंने अपने गांव में बसपा प्रत्याशी मौलाना सालिम और उनके बड़े भाई वर्तमान जिला पंचायत सदस्य वार्ड 39 से शाहनवाज को अपना पूर्ण रूप से समर्थन दिया। उन्होंने कहा की मौलाना सालीम लोकल प्रत्याशी है और गरीब मजलूम शोषित पिछड़ों की जमीनी स्तर पर लड़ाई करते है। नरेंद्र चौधरी ने बताया कि छेत्र के विकास को आगे बढ़ाने के लिए हमारा समर्थन मौलाना सालिम को है और हम अपने गांव से भरी तादात में बसपा को वोट कराएंगे और उनको जिताने का काम करेंगे। नरेंद्र चौधरी ने ग्राम पंचायत बेहडा सादात की तरफ से बसपा प्रत्याशी मौलाना सालिम के बड़े भाई शाहनवाज को 51000 हजार रुपए भेंट कर उनका सम्मान किया।