पवन कुमार की रिपोर्ट
अयोध्या कोतवाली रुदौली क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों युवती की जल कर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को ग्राम पंचायत फत्तापुर खुर्द मजरे कुतुबजमापुर में अनुष्का 22 वर्ष पत्नी लक्ष्मी प्रसाद उर्फ (मंटू) की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत की सूचना के बाद घटना अस्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गईं। जानकारी ग्रामीणों की माने तो युवती
को लव मैरिज करके लाया गया था। उक्त प्रकरण पर उसकी संदिग्ध परिस्थितियों जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे कोतवाल शशिकांत यादव, एस आई रविश कुमार यादव व महिला कांस्टेबल ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
कोतवाल शशिकांत यादव ने बताया कि मामले की हर पहलू से छानबीन किया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण अस्पष्ट होगा।