ब्यूरो रिपोर्ट जालौन
झांसी: बुन्देलखंड में झांसी के नवांगतुक मंडलायुक्त डॉ. आदर्श ने कमिश्नरी का कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले उनका सर्किट हाउस आगमन पर अपर आयुक्त प्रशासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, संयुक्त विकास आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शिष्टाचार भेंट कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात नवागत मण्डलायुक्त द्वारा आयुक्त कार्यालय के कक्ष में पदभार ग्रहण किया।उन्होने उपस्थित मण्डलीय अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। इसके उपरांत उन्होने आयुक्त कार्यालय परिसर का भ्रमण कर परिधि में स्थित समस्त कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त कार्यालय के सभी पटलों पर कर्मचारी उपस्थित पाये गये तथा निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित पटल पर तैनात कर्मचारियों द्वारा नवागत मण्डलायुक्त का शिष्टाचार हार्दिक स्वागत किया गया।मंडलायुक्त 13 दिसंबर 1980 को दिल्ली में जन्मे डॉ आदर्श, एमबीबीएस करने के बाद लोगों की सेवा करना इन्होंने अपना उद्देश्य बनाया। डॉ आदर्श द्वारा जिलाधिकारी के रूप में सर्वप्रथम चित्रकूट का चार्ज लिया, फिर कन्नौज के डीएम बने, स्पेशल सेक्रेटी ट्रांसपोर्ट के बाद यूपी रूरल डेवलपमेंट-मिशन डायरेक्टर राजकीय ग्रामीण आजीविका मिशन, गृह विभाग, यूपी शुगर इंडस्ट्रीज और केन डेवलपमेंट विभाग में भी स्पेशल सेक्रेटरी रहे। इसके बाद इनकी कार्यशैली को देखते हुए इनको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपना स्पेशल सेक्रेटरी बनाया गया।