मुजफ्फरनगर में चोरी कर भूटान बॉर्डर पर भागने वाले दो चोरों को मुजफ्फरनगर पुलिस कार समेत मुजफ्फरनगर उठा कर लाई, कुछ दिन पहले मुजफ्फरनगर में एक व्यापारी के यहां से ₹200000 व एक मोबाइल फोन चोरी कर भागे थे पश्चिम बंगाल के जिला जलालपुरी निवासी बबलू हुसैन और दिलबर हुसैन, भूटान बॉर्डर पर पश्चिम बंगाल के एक गांव में जाकर चोरी किए हुए पैसों से दोनों चोरों ने खरीद ली थी वैगनआर कार
नई मंडी थाना प्रभारी पंकज पंत के कुशल नेतृत्व में मंडी पुलिस की एक टीम चोरों को दबोच कर और चोरी के पैसों से खरीदी हुई वैगनआर को लेकर पहुंचे मुजफ्फरनगर, पहले भी कई बार चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर यह चोर भूटान बॉर्डर पर जाकर हो जाते थे बे फ़िक्र, इस बार मुजफ्फरनगर पुलिस ने भूटान बॉर्डर पर ही दोनों चोरों को दबोचा, जिस व्यापारी से चोरी हुई थी उसे भी नहीं था इस घटना के खुलासे का विश्वास |