मुजफ्फरनगर
जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने बताया कि अपर मुख्य सचिव ने प्रदेश में रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दरों में प्रभावी रूप से कमी होने के दृष्टिगत फरवरी से रात्रि कालीन क्रर्फ्यू रात्रि 11.00 बजे से प्रातः 05.00 बजे तक लगाये जाने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी ने उपर्युक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि उपरोक्त दिशा-निर्देश अग्रिम आदेशों तक लागू रहेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व आदेशों में उल्लिखित अन्य प्रतिबन्ध व छूट यथावत रहेंगे।