शशांक तिवारी की रिपोर्ट
मुलायम सिंह यादव के ऑक्सीजन लेवल में सुधार
मुलायम सिंह यादव का ऑक्सीजन लेवल रविवार को कम हो गया था. अब ऑक्सीजन लेवल फिर से मेंटेन हो गया है. इसके अलावा बीपी की भी समस्या थी. तब बीपी बढ़ा हुआ था, उसे भी डॉक्टरों ने मेंटेन किया है।
मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य में सुधार
मुलायम सिंह यादव का ऑक्सीजन लेवल रविवार को कम हो गया था. अब ऑक्सीजन लेवल फिर से मेंटेन हो गया है. इसके अलावा बीपी की भी समस्या थी. तब बीपी बढ़ा हुआ था, उसे भी डॉक्टरों ने मेंटेन किया है।
नीतीश कुमार ने मुलायम सिंह यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की कि कामना
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मुलायम सिंह यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलने पर उनके पुत्र और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी से दूरभाष पर वार्ता कर मुलायम सिंह जी के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है.”
ब्रजेश पाठक ने मुलायम सिंह यादव के स्वस्थ होने के लिए की प्रार्थना
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मुलायम सिंह यादव के स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के अस्वस्थ होने की सूचना प्राप्त हुई, मैं प्रभु राम से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व दीर्घायु जीवन के लिए प्रार्थना करता हूँ.”
सीएम योगी ने फोन कर जाना मुलायम सिंह यादव का हाल
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से फोन पर बात कर मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, “आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से दूरभाष पर वार्ता कर उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का कुशल-क्षेम पूछा. प्रभु राम से प्रार्थना है कि उनको शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. मेदान्ता अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों से वार्ता कर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को उत्कृष्ट इलाज मुहैया कराने हेतु कहा.”
मुलायम सिंह यादव की सेहत को लेकर पीएम मोदी ने अखिलेश यादव से की बात
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात की और मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी संभव सहायता की जरूरत होगी उसके लिए वे मदद के लिए मौजूद हैं।