अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद थाना जहानगंज के बहोरिकपुर -मोहम्मदाबाद रोड पर शनिवार सुबह रोड रोलर की टक्कर से कार सवार मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के विरोध में गुस्साए लोगों ने मुख्य रोड पर जाम लगा दिया। भीड़ की पुलिस से नोकझोंक हुई। एसडीएम सदर ने पहुंचकर स्थित संभाली। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।जहानगंज थाने के बंथलशाहपुर गांव निवासी गुड्डू अपनी पत्नी यासमीन और 12 वर्षीय बेटे के साथ कार पर सवार होकर बेहटा गांव में अपनी ससुराल के लिए निकले थे। गांव से निकलकर जब यह लोग रायपुर मंदिर के सामने से गुजर रहे थे कि रोड रोलर के चालक की लापरवाही से कार में टक्कर लग गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार गुड्डू की पत्नी यास्मीन और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गए घटना को देखते हुए आसपास के लोग मौके पर दौड़े गंभीर घायल गुड्डू को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल भेजा गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य रोड पर वाहन खड़े करके जाम लगा दिया। जानकारी पाकर एसडीएम सदर संजय सिंह, सीओ राजवीर सिंह गौर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया। पुलिस ने मां-बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। ग्रामीणों ने रोड रोलर के चालक पर लापरवाही से गाड़ी को चलाने का आरोप लगाया उनका कहना है था कि चालक नशे में था जिससे घटना हुई वही गंभीर रूप से घायल गुड्डू के घर वालों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल