उमाकांत गौतम की रिपोर्ट
गोसाईगंज (लखनऊ)– गोसाईगंज कोतवाली से निकट ग्राम कबीरपुर, साठवारा रोड के गुप्ता परिसर में दक्षिण भारत के महानायक ई वी रामास्वामी नायकर(पेरियार) के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर रविवार को मिशन सामाजिक एकता द्वारा एक संगोष्ठी रखी गई। जिसका आयोजन आजाद सिंह व शिव बहादुर ने किया। इस संगोष्ठी में आधे दर्जन से अधिक संगठनों द्वारा मिलकर सच्ची रामायण के लेखक ई वी रामास्वामी के विचारों को बहुजन तक पहुंचने के लिए आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता का जिम्मा छोटेलाल(खलीफा) को दिया गया। जिसके बाद एडवोकेट मलखान रावत ने संचालन करते हुए कार्यक्रम को एक विस्तृत रूप रेखा दी। रामदास बाबू द्वारा कार्यक्रम में उपस्थिति सभी संगठनों एवम उपस्थित साथियों का धन्यवाद ज्ञापित कर संतों की वाणी को अपने धेए में उतारने की शपथ दिलायी। जिसके बाद बहुजन एकता मिशन से राइडर कोली, सेवानिर्वित चेतराम ने लोगो को संबोधित किया। श्रवण कुमार ने समाज में फैली कुरीतियों को दोहन करते हुए पेरियार जी की सच्ची रामायण के हस्तलेख से लोगों को रूबरू कराया। श्रवण कुमार ने कहा आज के इस पाखंडवादी समाज में लोगों को रामास्वामी(पेरियार) की तरह बनकर निखरना होगा वरना ये समाज हम जैसे शोषित लोगों को कभी उभरने का मौका नहीं देगी। इसके बाद अमित कुमार ने अपनी कविता के माध्यम से कहा की, “सत्ताधारी जो करते है करते है जो विपक्ष सदा, एक दूजे के अस्त व्यस्त का रखते है वो ध्यान सदा……” की पंक्तियों से माहौल को गमगीन बना दिया और इन पंक्तियों के माध्यम से अपने संगठन को मजबूत करने तथा सरकार के पक्ष/विपक्ष के अवगुणों को दर्शाया। कार्यक्रम की संगोष्ठी में डॉ रामफेर निराला, के पी गुज्जर, अशोक कुमार, विश्वनाथ प्रसाद, समीर वर्मा, धर्मेंद्र रवि, शिव वरदान सिंह रावत, अजय कुमार, सुभाषचंद्र के साथ गांव के बहुजन साथी माजूद रहे।