मोहम्मदाबाद(फर्रुखाबाद) लापता युवक का शव बबूल के जंगल में पेड़ पर रस्सी से लटका देखा गया। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव खटा के बबूल के जंगल में बबूल के पेड़ पर रस्सी के सहारे एक युवक का शव लटका हुआ ग्रामीणों ने रविवार को देखा। सूचना पर मृतक के पिता भूपेन्द्र राठौर निवासी अरसानी ने पहुंचकर अपने लापता पुत्र अभिषेक राठौर के रुप में शिनाख्त की। उन्होंने बताया कि उनका १८ वर्षीय पुत्र अभिषेक 7 सितम्बर को घर से नाराज होकर चला गया था। काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। सूचना पुलिस को भी दी गई। 11 सितम्बर को उसकी गुमशुदी दर्ज पुलिस ने की थी। बबूल के पेड़ से रस्सी से शव लटक रहा था और सर घुटनों में लग रहा था। ऐसा लग रहा था कि कई दिन पुराना है। हाथ पैरों की अंगुलियां गायब थी। अनुमान लगाया जा रहा है किसी जंगली जानवर ने नोंचा होगा। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अभिषेक तीन भाई तथा चार बहनों में पांचवें नंबर का था। अभिषेक ने 2020 में हाई स्कूल पास किया था। उसके बाद आगे की पढ़ाई नहीं की।
भूपेंद्र राठौर गांव में रहकर खेती करते हैं। माता शगुना देवी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं पोस्टमार्टम के दौरान पिता व भाई अनुज ने बताया कि गुमशुदी दर्ज होने की कोई जानकारी पुलिस की ओर से नहीं की गई। परिजनों ने हत्या कर शव को लटकाये जाने का आरोप लगाया। वहीं पोस्टमार्टम के दौरान यह बात सामने आयी शव कई दिन पुराना है, इसके चलते बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गया था।