पिहानी थाना क्षेत्र के खास पिहानी कस्बे की मुख्य सड़कों पर खुलेआम मीट की बिक्री हो रही है कस्बे के कुछ संभ्रांत एवं आने जाने बालो ने आपत्ति की है की पुलिस इस पर ध्यान दे और इसको कही दूर कस्बे से जाकर व्यवस्था कराए क्योकि खुले में बिक्री से महिलाएं भी है परेशान, मुख्यमंत्री बनते ही योगी आदित्यनाथ ने खुले में बिक्री ना होने के आदेश दिए थे ,कुछ दिन तो पुलिस ने शक्ति से इस ओर कार्रवाई की लेकिन फिर पहले जैसा हाल है।
कस्बे की सभी मुख्य सड़कों पर खुलेआम मीट की बिक्री हो रही है । पिहानी से करावा मार्ग पर तो दोनों तरफ खुले आम सड़क के किनारे होती है मीट की बिक्री ।बही जहानीखेड़ा मार्ग पर भी पिहानी चौकी के निकट धड़ल्ले से होती है बिक्री आने जाने बाले राहगीरों से लेकर प्राइवेट बस स्टैंड पर बस व ऑटो रिक्से से जाने बालो को मुह और नाक बंद करके ही निकलना पड़ता है ।
कोरोना एक ओर अपना फिर विकराल रूप धारण कर रहा है वही मीट मांस पहले भी कोरोना में सबसे ज्यादा खुले में बिकने से प्रतिबंधित था लेकिन यहां पर अभी कोई इसका असर नही दिख रहा है बेखौप मीट बिक रही कस्बे में । पिहानी कस्बे के अमरजीत , अभिषेक सिंह , रिजवान , आरिफ , छोटाक्कू एवं आने जाने वाले राहगीर , बबलू सरनाम आदि लोगो ने जताई नाराजगी।