लॉक डाउन के नियमों की लोग उड़ा रहे धज्जियां
शशांक तिवारी की रिपोर्ट
लखनऊ। राजधानी में लॉक डाउन के दौरान भीड़ रोक पाने के प्राशासन के तमाम प्रयास नाकाम साबित हो रहे हैं। किसी न किसी तरह भीड़ एकजुट हो रही है और लॉक डाउन के नियमों की धज्जियां उड़ रही है।
लॉक डाउन के बाद से ही केंद्र और प्रदेश की सरकारें लोगो से घरों में ही रहने की अपील कर रही हैं लेकिन राजधानी लखनऊ में इसका पालन पूरी तरह नही हो पा रहा है। इसका ताजा उदहारण लखनऊ के मान्यवर कांशीराम स्मृति उपवन के बाहर देखने को मिला जहां लोग नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। न कोई सोशल डिस्टेनसिंग का पालन, ना ही कोई मास्क पहने हुए नजर आया। जिसको जैसे जो अच्छा लग रहा है वो कर रहा है। न इन्हें अपनी जान की परवाह है न दूसरों की।
जब “नया भारत दर्पण” की टीम वहां पहुंची तो लोगों को नियमों की धज्जियां उड़ाते देखा। उन्हें समझाने की कोशिश की पर लोग एक न मानने को तैयार, फिर लोगों से बात की तो लोग कहते हैं कि आलमबाग ग्रीन जोन में है यहां कोई भी कोरोना का केस नहीं है, पर इन्हें ये नहीं पता कि कोई कहां से आया हो कोई पॉजिटिव हुआ तो क्या होगा इस बात की किसी को कोई परवाह नही। इन्हें तो मतलब है तो सिर्फ सैर सपाटे से !
लोग नियमों को मानने को तैयार नही
जैसे ही नया भारत दर्पण की टीम कैंट चौराहे की तरफ बढ़ते हुए वहां के एक सुरक्षा वाहिनी के एक सुरक्षा कर्मी से बात की तो वह नाम न बताते हुए बताता है कि हमारी ड्यूटी पार्क के अंदर है और हम लोगों ने समझाने की कोशिश भी की पर लोग मानने को तैयार नही है।
वो कहते हैं हमें मत बताइये जो होगा सो होगा हम कोरोना वायरस से नही डरते हम जैसे मन होगा वैसे चलेंगे जो होगा सो देखा जाएगा। सुरक्षाकर्मी ने बताया कि स्थानीय पुलिस को कोई सहयोग नही मिल रहा है अगर पुलिस का सहयोग मिल जाए तो शायद इन लोगों को कुछ समझाने में किसी हद तक कामयाब हुआ जा सकता है।