शशांक तिवारी की रिपोर्ट
लखनऊ। कोरोना को हराने के लिए उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउल लागू किया गया है ,लेकिन सोशल मीडिया पर कई तरह के संदेश वायरल किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि 3 के बाद तीसरे चरण का लॉकडाउन और आगे बढ़ाकर 15 या 18 मई कर दिया जाएगा। इसके साथ ही यह भी वायरल हो रहा है कि यह लॉकडाउन मई माह के अन्त तक चलेगा और 3 मई के बाद कुछ दिन की छूट भी मिलेगी। वायरल मैसेजों में ये सामने आया रहा है कि लॉकडाउन 6 महीने चलेगा। उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ने को लेकर लोगों के पास इस तरह के फेक मैसेज वायरल किए जा रहे है जब कि असलियत में ऐसा कुछ भी नहीं है।
बता दें कि सरकार द्वारा अधिकारिक रूप से अभी कोई पुष्टि नहीं की गई कि तीसरे चरण का लॉकडाउन लागू किया जाएगा। फिलहाल उत्तर प्रदेश मेें 3 मई तक दूसरे चरण का लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन के इस दूसरे चरण में यूपी सरकार द्वारा कई जरूरी चीजें को लेकर छूट दे दी है। प्रदेश सरकार द्वारा धीरे धीरे कई क्षेत्रों में छूट देती जा रही है जिससे प्रदेश की आर्थिक स्थिति कायम बनी रहे। इसके साथ ही बता दें कि योगी सरकार ने फैसला किया है कि जिन जिलों में 10 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाएंगे उन जिलों में लोगों को कोई छूट न दी जाए।
सोशल मीडिया पर फेक खबरों पर न दें ध्यान
उत्तर प्रदेश सरकार की लोगों से अपील है कि सोशल मीडिया पर फेक खबरों पर कोई ध्यान न दें। इसके साथ ही प्रदेश सरकार का यह भी आदेश कि जो फेक खबरें सोशल मीडिया पर वायरल करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए आप सभी सोशल मीडिया में वायरल हो रहे फेक संदेशों पर कोई ध्यान न दे। जब तक अधिकारिक रूप से कोई सूचना नहीं दी जाती। सरकार अगला आदेश आने तक अभी तय नहीं किया जा सकता है कि तीसरे चरण का लॉकडाउन लागू होगा या फिर नहीं। सरकार पहले कोरोना मरीजों का पूरी तरह से मूल्यांकन करेगी इसके बाद तीसरे चरण के बारे में विचार करेगी। फ्लहाल उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर कोई फैसला नहीं किया है।
सरकार द्वारा प्रेस कान्फ्रेंस कर टीवी के माध्यम से दी जाएगी सूचना
यूपी सरकार का आदेश है कि सोशल मीडिया पर लॉकडाउन बढ़ने को लेकर वायरल हो रहे संदेशों पर ध्यान न दें। सरकार द्वारा अगर लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया जाएगा तो मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के माध्यम से प्रेस कान्फ्रेंस कर टीवी के माध्यम ले सूचना दे दी जाएगी। प्रदेश सरकार की लोगों से यही अपील है कि तीसरे चरण का लॉकडाउन 3 मई के बाद लागू होगा। इस तरह का सोशल मीडिया में जो मैसेज वायरल हो रहे हो उन संदेशों पर ध्यान न दें।