कोटेदार रवि सोनकर का कहना है कि इस संकट के समय में हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभानी चाहिए और वो भी यही कर रहे हैं.
कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लॉक डाउन के दौरान हॉट स्पॉट इलाके में राशन सप्लाई के दौरान हिंदू-मुस्लिम सद्भाव की जुगलबंदी दिखाई दे रही है. लखनऊ के नजीराबाद हॉट स्पॉट इलाके में सरकार की ओर से मुफ़्त राशन देने की जिम्मेदारी इलाके के राशन कोटेदार रवि सोनकर को सौंपी गई है. वहीं हॉट स्पॉट इलाके का एक युवा मुस्लिम मामिक खान भी आगे आया है. ये दोनों मिलकर हॉट स्पॉट इलाके के हर घर तक मुफ़्त सरकारी राशन पहुंचा रहे हैं.
व्हॉट्सएप पर डिमांड और बैरियर तक सप्लाई
मामिक खान हॉट स्पॉट इलाके के लोगों के राशनकार्ड की फोटो व्हाट्सएप पर मंगाता है और उनके मोबाइल नंबर के साथ राशन कोटेदार रवि सोनकर को व्हाट्सएप पर भेजता है. राशन कोटेदार ने बताया कि हर व्यक्ति पर 5 किलो मुफ़्त चावल सरकार की ओर से दिया जा रहा है. राशन को बोरे में भरकर बोरे पर राशनकार्ड का नंबर, कार्ड धारक का नाम और मोबाइल नंबर डाल दिया जाता है. अब कोटेदार इन बोरियों को रिक्शे पर लदवा कर हॉट स्पॉट इलाके के बैरियर तक पहुंचाता है. बैरियर पर मौजूद मामिक खान इसे हॉट स्पॉट इलाके में ले जाता है और एक-एक घर तक बंटवाता है.
राशन सप्लाई में सैनेटाइजेशन का पूरा ध्यान
कोटेदार रवि सोनकर का कहना है कि इस संकट के समय में हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभानी चाहिए और वो भी यही कर रहा है. चूंकि राशन हॉट स्पॉट इलाके में भेजा जा रहा है लिहाज़ा सैनेटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. वहीं मामिक का कहना है कि इलाके के एक बुज़ुर्ग की कोरोना से मौत के बाद लोग ख़ौफ़ में हैं लेकिन सबका पेट भरना भी जरूरी है इसलिए वो इस मुफ़्त राशन को हर घर तक पहुंचा रहा है. इलाकाई लोगों का भी कहना है कि कोरोना काल के इस संकट भरे समय में रवि और मामिक मिलकर हर घर तक निवाला पहुंचा रहे हैं.