नया भारत दर्पण ब्यूरो लखनऊ
लखनऊ– सूबे की राजधानी लखनऊ में कल रात बेखौफ बदमाशों ने केजीएमयू के एक डॉक्टर को गोली मारकर उनकी कार लूटकर फरार हो गए ।घायल डॉ विजय कुमार यादव को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया , जहां उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है।यह घटना सोमवार रात 8:15 के करीब सुशांत गोल्फ सिटी के चौधरी खेरा के पास हुई ।पुलिस अभी तक हमलावरों को गिरफ्तार नही कर सकी है।
भतीजे के जन्मदिन में शामिल होने गए थे
केजीएमयू में तैनात डॉ विजय यादव सोमवार रात 8:15 बजे के करीब अपने भतीजे के जन्मदिन में शामिल होने बड़े भाई के घर गए थे।परिवार को घर में छोड़कर वे कुछ देर टहलने के लिए कार आगे लाकर खडी की इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और डॉ विजय से कार की चाबी मांगी डॉ विजय ने चाबी देने से मना किया तो बदमाशों ने तमंचे से फायर कर दिया।गोली डॉ विजय की कमर के बाएं तरफ से निकल गई।इसी बीच बदमाश उनकी कार को लेकर भागने में सफल हो गए इस दौरान फायरिंग की आवाज सुनकर कुछ दूर खड़े लोगो ने पुलिस को ख़बर दी।
सीसीटीवी फुटेज से पहचान खंगालने में लगी पुलिस
वारदात स्थल पर पहुंचे एसीपी मोहनलालगंज संजीव कुमार सिंहा ने बताया कि तुरंत इलाके की नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।और घायल डॉ विजय यादव को तुरंत ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया देर रात डॉक्टरो ने बताया कि विजय सिंह पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं।पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाको से सीसीटीवी फुटेज जुटा रही है।जिससे उनको पकडने में मदद मिल सकती है