नया भारत दर्पण ब्यूरो लखनऊ
लखनऊ – कोरोना के बढ़ते प्रकोप की बजह से लॉक डाउन को आगे बढ़ाया जा रहा है।। इसी बजह से पीसीएस यानी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा(पीसीएस) परीक्षा- 2020 को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (uppsc) ने पीसीएस परीक्षा – 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।इस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पहले 21 मई निर्धारित की गई थी । मगर अब देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते इसे बढ़ा दिया गया है ।
आवेदन 4 जून तक कर सकते हैं
पीसीएस परीक्षा-2020 के आवेदन के लिए 21 मई की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 4 जून कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जानलेवा माहमारी कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लागू किए लॉक डाउन को देखते हुए ये फैसला किया है ।
बैंक में फीस जमा करने की तारीख भी बढ़ी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने न सिर्फ आवेदन की तिथि को ही बढ़ाया है बल्कि बैंक में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 मई निर्धारित की गई थी । अब इसे बढ़ाकर 2 जून कर दिया गया है बता दें कि चीन से निकली महामारी कोरोना वायरस का असर भी पड़ा है।
जहां देशभर के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। वहीं बोर्ड एग्जाम समेत प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों में भी बदलाव किया है