लवलेश कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ। राजधानी में हॉटस्पॉट इलाके को तय करने के नियम में बदलाव की प्रक्रिया चल रही है। इस नए नियम के तहत यदि दो या उससे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज एक ही जगह पर मिलता है तो उसे हॉट स्पॉट इलाका घोषित किया जा सकता है। यह सब कोरोना को जल्द से जल्द हराने के लिए रणनीति हो रही है। अफसरों की माने तो इस नई गाइड लाइन के तहत हॉट स्पॉट इलाके तय करने भी शुरू कर दिए गए हैं।
राजधानी में कोरोना के अति संवेदनशील 15 इलाकों को हॉट स्पॉट बनाया जा चुका है। इनमें कुछ इलाके वह हैं जहां दो मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य महकमें के अफसरों की माने तो पहले एक इलाके में छह मरीज मिलने पर हॉट स्पॉट में तय किया जाता था।
अफसरों का कहना है कि नई गाइड लाइन के मुताबिक दो मरीज मिलने पर हॉट स्पॉट के साथ इलाके को सील करने का काम हो रहा है। जिससे अन्य लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में न आएं। जिला सर्विलांस अधिकारी (डीएसओ) डॉ केपी त्रिपाठी ने बताया कि एक इलाके में यदि दो कोरोना संक्रमित मरीज मिलते हैं तो उसे हॉट स्पॉट में तय करने की संस्तुति की जा रही है। इससे संक्रमण पर रोक लगेगी।