आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
लखनऊ। लाकडाउन के लम्बी अवधि के चलते समूचे देश में अस्त-व्यस्त हो चुके जन जीवन को पुनः पटरी पर लायें जाने के मकसद से सरकार द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में यात्री ट्रेनों के परिचालन पर दी गई छुट एवं व्यापार हेतु सशर्त ढील दियें जाने का यह फैसला सराहनीय होनें के साथ ही एक स्वागतयोग्य कदम है, परन्तु सरकार की तरफ से दियें जा रहे राहत के दौरान प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व है कि हम सभी संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सभी नियमों का कड़ाई से पालन करते व कराते हुए स्वयं के साथ सम्पूर्ण समाज को सुरक्षित रखते हुए पुनः स्वस्थ्य एवं सशक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान दें। उक्त बातें आज भोजन वितरण कार्यक्रम के 44वे दिन पूर्व धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय कुमार मिश्र ने कहीं, इस क्रम में आगे बताते चलें कि जनसहयोग से संचालित हो रहे भोजनालय में नियमित रूप से सहयोग प्रदान कर रहे दानवीरों के क्रम में आज के दानदाता समाजसेवी मो० आमिर अली , नितिन पाण्डेय एवं संतोष वर्मा जी द्वारा खाद्य सामग्री से योगदान करते हुए संवेदनशीलता का परिचय दिया।इनके कार्य को अनुकरणीय व महान बताते हुए श्री मिश्र ने इनके प्रति साधुवाद प्रकट करने के साथ ही आज सुबह में वितरित कियें गये (सब्जी युक्त पौष्टिक तहरी) एवं शाम को वितरण हेतु तैयार हो रहे पूड़ी-सब्जी को मिलाकर कुल लगभग 4000 से अधिक लोगों के दरवाजे तक जाकर सुरक्षित रूप से गाजीपुर नगर के मुहल्ला:- गोराबाजार में मो० परवेज,तडबनवां- मनी सिंह, तुलसीसागर- अभिषेक तिवारी, सिकंदरपुर- रोहित गुप्ता, शास्त्रीनगर- दीपक उपाध्याय, नवापुरा-अवधेश गुप्ता, महुआबाग-मोनू गुप्ता, विशेश्वरगंज नई बस्ती – मनोज पाण्डेय,सकलेनाबाद-अजय यादव, आमघाट- अन्नू पाण्डेय, नियाजी- संदीप श्रीवास्तव, हरिशंकरी- मयंक तिवारी, महाजन टोली- दीपक वर्मा, रायगंज- राज सैंनी, सुजावलपुर- विक्की यादव, रजदेपुर- इमरान खान, मच्छरहट्टा- रंपत यादव, स्टीमरघाट-रामबाबू वर्मा,नुरूद्दीनपुरा- रामनिवास कुशवाहा, झंडातर-चिंटू वर्मा, मल्लाह टोली- राहुल वर्मा,टेढ़ी बाजार- बबलू यादव, नवाबगंज-बबुआ वर्मा, जमलापुर- लक्ष्मी वर्मा, रुईमंडी- चंदन वर्मा, गायत्रीनगर- बृजेश गुप्ता, मुगलपुरा-लल्लन वर्मा, पंडाटोली- गोपाल जी वर्मा, रजागंज-कमलेश वर्मा,मुक्तीपुरा- संतोष वर्मा आदि के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।।