रिपोर्ट अमर सिंह
मलिहाबाद। सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी प्रभारी आईपीएस प्राची सिंह निर्देशन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक घनश्याम मणि त्रिपाठी चौकी प्रभारी दुबग्गा दयाशंकर सिंह व उनकी टीम को मिली सफलता चोरी के दो पायल चार बिछिया एक लॉकेट नाक की कील सहित 2260 रुपए के साथ चार आरोपी गिरफ्तार।
गिरफ्तार आरोपी मोहित प्रदीप मोहम्मद फखरुद्दीन व नागेंद्र को गिरफ्तार करके काकोरी पुलिस ने चोरी के माल को बरामद किया।
प्रभारी निरीक्षक के अनुसार कोतवाली काकोरी में लिखें 3 मुकदमों का माल बरामद किया ।