लवलेश कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ। थाना काकोरी अंतर्गत चौधरी खेड़ा गांव मे सरकारी रास्ता दबंगो ने किया बंद। दबंगो ने सरकारी खड़ंजे को उखाड़ फेका। सरकारी खड़ंजा उखाड़ने का विरोध करना पड़ा मंहगा। गांव मे ना रह पाने की दी धमकी ।गाली , गलौच मारपीट पर आमादा दबंग । पीड़ित ने मिलाया था 112 नं । घटना पर पहुची पीआरवी ने थाने जाकर तहरीर देने को कहा।
काकोरी थाने मे दी गयी तहरीर। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्यवाही।