ब्रेकिंग न्यूज़
कमलेश कुमार चौधरी
लखनऊ। यह मामला लखनऊ सरोजनी नगर के दरोगा खेड़ा स्थित चंद्रशेखर आजाद नगर कॉलोनी निवासी टेंपो चालक बृजेश कुमार की बेटी जया की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने के लिए पीड़ित बृजेश ने थाना सरोजिनी नगर को लिखित रूप से 4 महीने से चक्कर लगाने के बावजूद पीड़ित परिवार की रिपोर्ट नहीं लिखी गई उसके बाद पीड़ित बृजेश उप मुख्यमंत्री के पास पहुंचा और अपनी गुहार लगाई तब उप मुख्यमंत्री के आदेश पर एफ आई आर दर्ज की गई पीड़ित पिता ने बताया कि बेटी 4 महीने से लापता है।
पीड़ित परिवार बृजेश के बताने के अनुसार उसकी बेटी जया के ससुराल जनो ने हत्या के बाद बेटी का सब छुपा दिया पीड़ित ने बताया कि थाने से लेकर एसएसपी कार्यालय तक उसने शिकायत की लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई बृजेश के मुताबिक जून 2018 को बेटी जया की शादी पारा के बुद्धेश्वर स्थित आदर्श विहार कॉलोनी निवासी पुलिस विभाग में कांस्टेबल राजेंद्र के बेटे आकाश से की आरोप है कि दहेज को लेकर जा को आए दिन ससुराली जन मारते पीटते रहते थे नशेड़ी आकाश ने जया की पिटाई कर उसे घर से निकाल दिया बृजेश की सूचना पर मौके पर पहुंचे सिपाहियों ने समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया था।
कुछ दिन बेटी को फिर मारना पीटना चालू किया उसके बाद वह बेटी को घर लेकर आया लेकिन कुछ दिन बाद आकाश जया को ले गया बाद में जब वह बेटी ससुराल पहुंची तो परिवार जनों ने दोनों को रायबरेली स्थित मौसी के घर पर होने की बात कही लेकिन जब वह है रायबरेली में पहुंचे तो आकाश ने धमका कर कहा कि दहेज की मांग नहीं पूरी की तो जया को मार कर फेंक देंगे जया का मोबाइल नंबर 63 86 14 5073 बंद आ रहा है वह 4 महीने से सरोजनी नगर थाने तथा एसएसपी कार्यालय तक चक्कर लगाता रहा लेकिन बृजेश को अपनी बेटी के साथ हुए अन्याय को पुलिस लगातार गुमराह कर रही है और पीड़ित बृजेश दरवा धमकाकर के शांत कराने की कोशिश कर रही क्योंकि उसकी बेटी के ससुराल जन पुलिस विभाग में नौकरी करते हैं इसलिए पीड़ित पिता की बेटी कोला पता कर दिया गया और पुलिस विभाग पुलिस वाले की मदद कर रही है अब देखना यह है कि पीड़ित बृजेश के साथ थाना सरोजिनी नगर के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।