सरवन कुमार सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ– राजधानी में 6 फरवरी को हुई ट्रक लूट का खुलासा काकोरी पुलिस ने किया है। चोरों ने चालक फिरोज और क्लीनर आमिर को ट्रक में बंधक बना लिया था और गिरोह ने 200 कुंटल कड़वे तेल की लूट व
चालक और क्लीनर को सड़क किनारे फेककर तेल से भरा ट्रक लूटकर हुए फरार हुए थे ।
गिरोह में शामिल 4 लोगों ने लिफ्ट लेकर दिया था बड़ी लूट की वारदात को अंजाम।
पुलिस ने गिरोह में शामिल 11 लूटेरो को गिरफ्तार कर लिया है।
साथ मे पुलिस ने माल खरीदने वाले व्यवसाई को भी गिरफ्तार कर लिया है।
इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर ने अपनी टीम के साथ गिरफ्तारी की एवं
लुटा गया तेल और 4 लाख से अधिक की नकदी बरामद की है
लूट में इस्तेमाल हथियार भी पुलिस ने किया बरामद कर लिए है।