कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ– उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 13 प्रतिशत प्रतिमाह लाभ देने का प्रलोभन देकर मल्टीलेवल मार्केटिंग के माध्यम से जनता से लगभग 200 करोड़ रूपये की ठगी करने वाले गिरोह सरगना मुकेश सिंह को सोमवार शाम लखनऊ के विभूतिखण्ड गोमती नगर से गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ प्रवक्ता ने आज शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि काफी समय से मल्टीलेवल मार्केटिंग के माध्यम से जनता से अरबों रूपये की ठगी करने वाले गिरोह की सचूनाएं प्राप्त हो रही थीं।
इस सम्बन्ध में एसटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक अभिताभ यश के निर्देशन पर प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह, के पर्यवेक्षण में एसटीएफ मुख्यालय स्थित साइबर टीम को अभिसूचना संकलन एवं कारर्वाई के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि इसी क्रम मे साइबर टीम ने अभिसूचना संकलन की कारर्वाई शुरु की और अभिसूचना संकलन के माध्यम से पता चला कि मुकेश सिंह सीएमडी वास्तुम इन्फ्रालैण्ड इण्डिया , विजवे कोर्प ,ग्रीन केयर एग्रीटेक इण्डिया , वास्तुम इण्डिया ,लखनऊ इन्फ्रा सिटी, ग्रीन अर्थ इंडिया और लखनऊ कोलोनाइजर आदि पर लगभग 200 लोगों ने अरबों रूपये हड़पने के कारण हाल ही में थाना विभूतिखण्ड गोमती नगर पर मुकदमा पंजीकृत करा रखे हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि सूचना को विकसित करते हुए मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर शाम करीब साढ़े चार बजे फार्चूनर एसयूवी सवार मुकेश सिंह को एसटीएफ मुख्यालय स्थित साइबर क्राइम टीम और विभूतिखण्ड थाने की पुलिस ने शहीद पथ के नीचे सुल्तानपुर रोड़ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी मूल रुप से फरुर्खाबाद जिले के हरसिंहपुर गांव का रहने वाला है और लखनऊ में सरोजनीनगर इलाके के सैनिक हाउसिंग सोसायिटी में रहता है। उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन, तीन एटीएम काडर्, चेक बुक, लैपटाप आदि बरामद किया गया।