अजित त्रिपाठी की रिपोर्ट
लखनऊ-होली का पर्व सकुशल संपन्न कराने के बाद राजधानी लखनऊ में पुलिसकर्मी मना रहे हैं। होली पर्व सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दूसरे दिन आज पुलिस मना रही है। होली का त्यौहार राजधानी के थानों में मनाई जा रही है होली गाने के धुन पर पुलिसकर्मी थाने के अंदर मनाते नजर आए ।
पुलिस के जवानों ने जमकर रंग,गुलाल खेला अपने घरों से दूर जवान लगातार ड्यूटी कर क्षेत्र वासियों की होली को सकुशल निपटाने में व्यस्त थे। तैनात जवानों को अपने घर से दूर होने का एहसास कम करने के उद्देश्य आज थानों में होली खेली गई।