सरवन कुमार सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 536 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना मामलों की संख्या 12 हजार 616 हो गई है। वहीं, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 317 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है। ऐसे में अबतक 7609 लोग इस बीमारी के बाद ठीक हो चुके हैं। यही नहीं, यूपी में पिछले 24 घंटे में 20 लोगों की मौत हुई है और राज्य में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या अब 365 पहुंच गई है। राज्य में अब कुल ऐक्टिव मामलों की संख्या 4 हजार 642 हो गई है।
यूपी के आगरा जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां कोरोना मामलों की संख्या 1020 पहुंच गई है। अबतक यहां 849 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं, जिले में अब 113 ऐक्टिव मामले हैं। आगरा में शुक्रवार को 2 और मौतों के बाद कुल मृतकों की संख्या 58 पहुंच गई है।
गाजियाबाद में कोरोना के 16 नए केस
गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां कोरोना मामलों की संख्या 581 हो गई है। यहां अबतक 368 लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। अब यहां कोरोना पॉजिटिव 194 मामलों का इलाज चल रहा है। वहीं, गाजियाबाद में अबतक 19 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।