कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एक मुस्लिम लड़की ने हिंदू लड़के के साथ प्रेम विवाह कर लिया। दोनों ने 10 रुपए के शपथ पत्र पर अपनी मर्जी से बिना किसी जोर दबाव के शादी करने की बात कही, लेकिन दो प्यार करने वाले इतने आसानी से कहां एक हो पाते हैं। इस छात्रा ने अपने प्यार के लिए धर्म परिवर्तित कर शादी तो रचा ली, लेकिन लड़की के घरवालों को इनका प्यार मंजूर नहीं है। आरोप है कि घरवालों और स्थानीय नेता के दबाव में आकर पुलिस ने लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। अब लड़की ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर न्याय की गुहार लगाई है।
10 जून को घर से भागकर की लव मैरिज
जानकारी के अनुसार, घटना हसनगंज थाना क्षेत्र की है। यहां के निवासी अभिलाष मौर्य (22) और आतिका मसूद (19) का काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन समाज की बंदिशों के कारण दोनों की शादी नहीं हो पा रही थी। इन दोनों ने 10 जून को घर से भागकर प्रेम विवाह कर लिया। दोनों ने 10 रुपए के स्टांप पेपर पर शादीनामा लिखवाया। आतिका ने यह प्रार्थना पत्र में भी लिखा है कि उसने बिना किसी जोर दबाव के अपने प्रेमी अभिलाष मौर्य के साथ शादी की है, वह बालिग है किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई ना की जाए।
पुलिस ने लड़के को भेजा जेल
इसी बीच 13 जून को हसनगंज पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और थाने पर ले आई। आरोप है कि लड़की के परिजन और एक स्थानीय नेता के दबाव में पुलिस ने अभिलाष मौर्य के खिलाफ लड़की को भगाने के जुर्म में मुकदमा दर्ज किया और उसे जेल भेज दिया। अभिलाष की मां अनीता मौर्य ने बताया कि उनके बेटे ने जिस लड़की से शादी की है वह बालिग है और अपनी मर्जी से प्रेम विवाह किया है, लेकिन उसके घर की पुरानी रंजिश के चलते स्थानीय नेता और पुलिस की मिलीभगत से उनके बेटे को जेल भेज दिया गया, जबकि लड़की बार-बार यह कह रही थी कि उसने अपनी मर्जी से प्रेम विवाह किया।
लड़की ने वीडियो वायरल कर न्याय की गुहार लगाई
लड़के की मां का आरोप है कि लड़की के परिजनों और हसनगंज पुलिस ने अतिका की एक न सुनी और युवक को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। हालांकि, जब लड़की ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल किया इसके बाद पूरा मामला प्रकाश में आया। इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई है। लड़के की मां ने एक स्थानीय नेता पर आरोप लगाया कि नेता ने बंदूक दिखाकर पांच लाख रुपए की मांग की।