शशांक तिवारी की रिपोर्ट
लखनऊ-राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के युवा नेता हिमांशु गुप्ता के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया गया । हिमांशु गुप्ता ने हमारे संवाददाता से बात करते हुए सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी । उन्होंने बताया कि हम सभी युवा साथियों ने संकल्प लिया है कि 2022 अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए हम उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे । उन्होंने बताया कि जब से योगी की सरकार आई है तब से प्रदेश में बेरोजगारी , महंगाई , भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है अब जनता पूर्वमुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है। इस कार्यक्रम में यशवंत यादव , सौरभ यादव , शैलेन्द्र वर्मा , रमेश प्रजापति , वीरेंद्र सिंह , शुभम सोनकर एवं समस्त साथी मौजूद थे ।