शशांक तिवारी की रिपोर्ट
लखनऊ- लखनऊ स्नातक खंड से एमलसी प्रत्याशी कांति सिंह जी तोड़ मेहनत कर रही है। आज कृष्णा नगर के अलीनगर सुनहरा में स्थित सिटी मॉर्डन अकेडमी में आयोजित चुनावी मीटिंग में शिक्षकों के हित की बात करते हुए कहा कि हमने हमेशा शिक्षकों की हित की बात की है और करते रहेंगे। विद्यालय प्रबन्धक मुकेश पटेल ने मालार्पण कर जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर सतीश ,सुधांशू, प्रतीक, मीनू,कल्पना, गीता, सरिता,अंकित ,आदि लोग मौजूद रहे।