कमलेश कुमार चौधरी के साथ शिवम सिंह
लखनऊ। देश को लम्ब्रेटा, विजय डीलक्स और विजय सुपर जैसे स्कूटर देने वाले स्कूटर इंडिया लिमिटेड को केंद्र सरकार ने बंद करने का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि स्कूटर इंडिया की आर्थिक स्थिति काफी समय से खराब चल रही है। लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड बंद करने का सरकारी आदेश भी पहुंच गया है। इसके लिए 20 दिन का वक्त दिया गया है।
स्कूटर इंडिया को बंद करने के आदेश जारी होने के बाद इसके कर्मचारियों का भविष्य संकट में आ गया है। कर्मचारियों ने स्कूटर इंडिया लिमिटेड के गेट पर ही धरना देना शुरू कर दिया।
स्कूटर इण्डिया घाटे मे नही
कर्मचारियों का कहना है कि हम लोग20 साल से संविदा के पद पर कार्यरत हैं लेकिन हम लोगों को सरकार ने एक बार भी नियमित करने का कार्य नहीं किया। स्कूटर इंडिया कंपनी लगातार फायदे में होने के कारण हर साल हमारे कर्मचारियों को लगातार इंसेंटिव भी मिलता रहा है। उसके बावजूद भारत सरकार घाटा दिखाकर कंपनी बंद कर दी । हम लोग बेरोजगार हो गए ।
हम कहां जाएं अब ?
कर्मचारियों का कहना है कि सरकार यदि हमारा रोजगार खत्म करती है तो हम इस उम्र में कहां नौकरी मांगने जाएंगे । हम लोग बहुत ही परेशानियों का सामना कर रहे हैं। हजारों कर्मचारी बेरोजगारी की कगार पर हैं। लगातार सरकार के निर्देशों की वजह से रोजगार तो मिलना मुश्किल हो गया है और सरकार कर्मचारियों को बेरोजगार बनाने में लगी हुई है । इसलिए हम लोग सरकार से मांग करते हैं कि हमारे परिवारों को और रोजी रोजगार को ध्यान में रखते हुए सरकार हम लोगों की मजबूरियों को देखते हुए रोजगार छीनने की बजाय रोजी रोटी का जरिया दे।
कर्मचारियों का कहना है की स्कूटर इंडिया कंपनी लगातार फायदे में होने के बावजूद अभी 3 मॉडल मार्केट में लांच किए गए और स्कूटर इंडिया कंपनी मुनाफे में चल रही है उसके बावजूद भी सरकार स्कूटर इंडिया कंपनी को घाटे में दिखाती चली आ रही।
747 कर्मचारियों का भविष्य अधर में
कर्मचारी ने कहा, ‘सितंबर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कंपनी में इलेक्ट्रिक वाहन का अनावरण भी किया था। उस वक्त मंत्रीजी ने कहा था कि सरकार इस कंपनी को अवश्य चलाएगी।’ बता दें कि इस वक्त स्कूटर इंडिया में कुल 747 कर्मचारी हैं।
आखिरी बार 1980 में लॉन्च की थी स्कूटर
स्कूटर इंडिया की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से यह फैसला लिया गया है। बताते हैं कि इसके स्कूटर बाजार की जरूरत के हिसाब को खुद को ढाल नहीं पाए। आखिरी बार 1980 में स्कूटर इंडिया ने बाजार में लम्ब्रेटा लॉन्च किया था। इसके बाद विक्रम नाम से प्रॉडक्शन शुरू किया लेकिन कुछ समय बाद वह बंद हो गया।