सरवन कुमार सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ। केन्द्र सरकार की अनुमति मिलने के बाद आज से प्रदेश भर के सिनेमाघर फिर से खुल गए हैं। कोरोना के कारण सिर्फ 50 प्रतिशत सीटों की ही बुकिंग हो पाएगी। वहीं 50 प्रतिशत सीट खाली रहेंगे। हर दो व्यक्ति के बीच एक सीट खाली रहेगी। दर्शकों को बिना मास्क के सिनेमाघर में जाने की अनुमति नहीं होगी। वहीं टिकटों की बुकिंग आनलाइन ही की जा सकेगी। कोरोना के मद्देनजर सभी टिकट काउंटर बंद रहेंगे।
लखनऊ के आईएनोएक्स सिनेमाघर के मैनेजर ने बताया, ‘सभी टिकट पेपर लेस होंगे। फिल्म के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। फिल्म के दौरान लोग सुरक्षित अनुभव करें इसका हम पूरा ध्यान दे रहे हैं।’ वहीं प्रयागराज में भी आज से सिनेमाघर खुल रहें हैं। उसको लेकर सिनेमाघरों की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। PVR सिनेमाघर के मैनेजर ने बताया,’मास्क और सामाजिक दूरी के नियम सभी के लिए अनिवार्य रहेगा। जरूरत पड़ेने पर हम दर्शकों को मास्क भी उपलब्ध करवाएंगे।’ हालांकि कंटेंनमेंट जोन्स में अब भी सिनेमाघर बंद ही रहेंगे।
योगी सरकार ने सिनेमाघर मालिकों को दी बड़ी छूट
एकतरफ जहाँ आज प्रदेश भर के सिनेमाघर फिर से खुल रहें हैं वहीं बुधवार को योगी सरकार ने सिनेमाघरों मालिकों को बड़ी रियायत देने का ऐलान किया। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार प्रदेश के सिनेमाघरों को लाइसेंस फी में छूट दिया गया है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया मल्टीप्लेक्स और सिनेमा घरों को एक अप्रैल से 30 सितंबर तक की अवधि के लिए लाइसेंस फी की छूट दी गई है। सरकार का दावा है कि कोरोना संकट के इस दौर में यह सिनेमाघर मालिकों के लिए बड़ी मदद साबित होगी। (एजेंसी आउटपुट के) साथ