लवलेश कुमार की रिपोर्ट
लखनऊः यूपी के कई शहरों में गुरुवार को तेज बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में कई जगहों पर तेज अंधड़ आने की भी संभावना है। आंधी की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हो सकती है। इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसे ऑरेंज अलर्ट कहा गया है।
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में आज गुरुवार को कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, खासकर पश्चिमी यूपी, इसके साथ ही पूर्वी यूपी के कई जिलों में भी भारी बारिश संभव है। उन्होंने ये भी बताया कि अंधड़ और बारिश का यह सिलसिला कल शुक्रवार को भी जारी रहेगा। हालांकि इसके बाद तेवर थोड़े ढीले पड़ जाएंगे। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 6 जून से फिर से मौसम के खुल जाने की संभावना है।
इसके साथ मौसम विभाग ने ब्रज क्षेत्र, बुंदेलखंड और लखनऊ के आसपास के जिलों में दोपहर तक तेज हवाओं के साथ तेज बारिश की संभावना जारी की है। इनमें अलीगढ़, एटा, मैनपुरी, महोबा, बांदा, उन्नाव, लखनऊ और सीतापुर जैसे जिले शामिल है।
अरब सागर से उठा निसर्ग तूफान का असर उत्तर प्रदेश में भी दिख सकता है जिसके तहत राजधानी लखनऊ समेत कुछ जिलों में तेज बरसात हो सकती है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने कहा कि महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से अलीबाग से टकराने वाले इस तूफान के कारण राज्य में पचास से साठ किलोमीटर की गति से तेज हवा चल सकती है और मघ्य उत्तर प्रदेश के तराई वाले इलाके में तेज बरसात की आशंका है। पिछले महीने अमफान तूफान ने पश्चिम बंगाल और उडीसा में भारी तबाही मचाई थी