कार्यालय संवाददाता
लखनऊ। पिछ्ले कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी, साई शरणम् फाऊंडेशन और उनकी टीम द्वारा कडाके की ठंड मे कम्बल बाटने का कार्य जारी है ।
संस्था प्रमुख पंकज शुक्ला ने बताया, सैकड़ो कम्बल के साथ साथ हम लोग , खाने के पैकेट भी दे रहे है । बस अड्डा, रेलवे स्टेशन , फुटपाथ पर जो भी जरुरत मन्द दिखता है उसकी मदत संस्था द्वारा की जा रही है ।
इस नेक कार्य मे मुख्य रूप से दीपक कुमार गुप्ता पत्रकार , अंकित पान्डे , चेतन दुबेदी, अजिस्ठ, अर्जिता, अचल, अभिषेक पांडेय आदि लोग शामिल हुए।। संस्था के मुख्य संरक्षक कौशल किशोर जी के दिशा निर्देश पर ये सब कार्य हो रहे हैं ।