धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया की रिपोर्ट
कुशीनगर:- जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डा0 मो0 नासेह ने कहा कि 14 वीं राष्ट्रीय सांख्यिकीय दिवस का आयोजन किया गया है जो उत्तर प्रदेश में वर्ष 2006 से मनाया जा रहा है। प्लानिंग में दैनिक उपयोग में आने वाले कार्यो का उल्लेख किया गया। उन्हे आर्किटेक्चर डिजाइनर आॅफ प्लानिंग की संज्ञा दी गयी। तथा उनके द्वारा हम सांख्यकीय का प्रयोग करके कम लागत पर अधिक लाभ कैसे अर्जित करें पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर अपर अधिकारी सांख्यकीय महेश चतुर्वेदी द्वारा सांख्यकीय माप जिसे हम महालनेविस दूरी के नाम से जानते है पर प्रकाश डाला गया। संाख्यिकीय का प्रयोग हम जीवन के प्रत्येक क्षेत्रों करते है संाख्यिकीय में किये गये अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला गया। महालनोबिस स्वतंत्रता के पश्चात नवगठित मंत्रिमंडल के सांख्यकीय सलाहकार बने तथा औद्यागिक उत्पादन की तीव्र बढ़ोत्तरी के जरिये बेरोजगारी समाप्त करने का योजना बनाया। तथा द्वितीय पंचवर्षीय योजना में उनके अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला गया। तथा डाटा एवं सारणीयन में प्रो0 प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस द्वारा महत्पूर्ण योगदान दिया गया।
इस अवसर पर सहायक सांख्यकीय अधिकारी अरविन्द्र कुमार गुप्त, वरिष्ठ सहायक प्रेमचन्द्र वर्मा, महेश चतुर्वेदी, इन्द्रभूषण प्रसाद मौर्य, सतेन्द्र यादव, सागर कुमार, प्रशान्त मिश्रा, भुनेश सिंह, अमित कुमार शर्मा सहित कार्यालय के अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।