सरवन कुमार सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ । सरोजनी नगर स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक अशोक कुमार के अथक प्रयास से सरोजनी नगर स्वास्थ्य केंद्र में आईओटी का उद्घाटन सी एम ओ डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डॉ एके दीक्षित एवं डॉ अशोक चिकित्सा अधीक्षक सरोजनी नगर एवं स्वास्थ्य केंद्र सरोजनी नगर के पैथोलॉजी के इंचार्ज डॉक्टर गजेंद्र यादव होम्योपैथिक डॉक्टर विजय मौर्य एवं स्टाफ के सभी कर्मचारी मौजूद रहे ।
सीएमओ नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि सरोजनी नगर ग्रामीण क्षेत्र होने के नाते यहां पर आंखों से संबंधित बड़ी संख्या में मरीज आते हैं जिनको उचित इलाज ना मिल पाने से मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं अधीक्षक डॉ अशोक कुमार के अथक प्रयास से सरोजनी नगर स्वास्थ्य केंद्र में अब निशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन आंखों से संबंधित सभी इलाज उपलब्ध कराए जा रहे हैं।