शशांक तिवारी की रिपोर्ट
लखनऊ– दुबग्गा सब्जी मंडी में सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। न तो किसी को सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह है न किसी को मास्क की और लोगो की बात तो छोड़िए इसमे मंडी समिति अधिकारीगण भी शामिल हैं। न तो मास्क क्रेता विक्रेता आमजन क्यों लगाए माक्स खुलेआम होता है उल्लंघन सोशल डिस्टेंसिंग का।
दुबग्गा सब्जी मंडी के अंदर बना रखा है अपना घर मंडी के अंदर ई रिक्शा वालों का लगा रहता है अधिकतम जाम मंडी समिति अधिकारी बैठे रहते हैं मौन मंडी समिति अधिकारीगण नहीं हटाते ई रिक्शा वालों के जाम के झाम को मंडी के अंदर लगा रहता है भयंकर जाम ई रिक्शा टेंपो वालों का।
सोशल डिस्टेंसिंग का कोई नहीं करता पालन कोरोना जैसी भयंकर बीमारी महामारी आए दिन बढ़ती चली जा रही है जिस पर दुबग्गा सब्जी मंडी के अधिकारीगण क्रेता विक्रेता भयंकर बीमारी को दे रहे हैं दावत।
मंडी समिति अधिकारीगण व होमगार्ड गेट नंबर 1 पर ही बैठ कर मौज मस्ती करते रहते हैं नहीं कराते सोशल डिस्पेंसिंग का पालन नहीं कराते लोगों को जागरूक माक्स खुलेआम शासन प्रशासन के आदेशों की उड़ाई जाती हैं सोशल डिस्टेंसिंग खुलेआम होता है उल्लंघन गेट नंबर एक पर अधिकारीगण बैठकर करते करते हैं मौज मस्ती।
ई-रिक्शा टेंपो वाले बीच सड़क पर खड़ा करके जाम को देते हैं दावत मंडी अधिकारीगण देख कर भी करते हैं अनदेखी।
गेट नंबर एक पर मंडी मंडी अधिकारी और होमगार्ड अपने कार्यों को नहीं देते अंजाम। विक्रेता बीच रोड पर लगा देते हैं फड़ जिसके कारण लगता है भयंकर जाम। लगती है भयंकर भीड़। सोशल डिस्टेंसिंग का होता है उल्लंघन।
अब तो अधिकारीगण लाउडस्पीकर से अनाउंस भी नहीं करते नहीं कराते। लोगों को जागरूक मंडी समिति अधिकारीगण भ्रष्टाचार में हर वक्त लिप्त रहते हैं। हर वक्त गेट नंबर एक पर मौज मस्ती मारा करते हैं। सरकार के आदेशों का खुलेआम करते हैं उल्लंघन नहीं कराते हैं लोगों को जागरूक।
प्रशासनिक आदेश द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को लेकर क्रेता विक्रेता आमजन पर रखा गया है जुर्माना ₹400 से लेकर ₹500 तक मगर अभी तक उल्लंघन पर उल्लंघन होता रहता है। मंडी समिति अधिकारीगण किसी पर भी नहीं लगाते जुर्माना। मंडी समिति अधिकारीगण अपनी कार्यकारिणी को सही अंजाम नहीं दे रहे हैं।
दुबग्गा सब्जी मंडी में लाउड स्पीकर से लेकर सीसीटीवी कैमरे अनेकों लगे हुए हैं मगर फिर भी नहीं होता भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन।
सरकार द्वारा मंडी समिति के अंदर लाइसेंस धारकों को चबूतरा स्थापित करने के आदेश दिए गए मगर दुबग्गा सब्जी मंडी में अभी भी चबूतरे नहीं बनाए गए जिसके कारण विक्रेता मजबूर होकर बीच रोड पर लगाते हैं फड़ और बेची जाती है सब्जियां।
प्रशासनिक आदेश द्वारा सुबह 5:00 बजे से सब्जी विक्रेताओं को 10:00 बजे तक का टाइम है मगर 12:00 बजे तक बिकती है सब्जियां।
दुबग्गा सब्जी मंडी में मंडी समिति अधिकारी गणों ने शासन प्रशासन के आदेशों को रखरखा ताक पर दुबग्गा सब्जी मंडी अधिकारीगण आदेश कितना भी बड़े आला अफसर है वो मानने को तैयार नहीं।