आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी की सचिव नीलम रोमिला सिंह ने उत्तर प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी एवं बढ़ रहे अपराध के ग्राफ के लिए सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है। रोमिला सिंह ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में कोरोना लागडाउन के चलते लोगों के सामने अपने परिवार की जीविका चलाने का संकट खड़ा हो गया।लोग अपने अपने घरों क्षेत्रो से दूसरे प्रांतों के लिए पलायन करने को मजबूर हैं क्योंकी उनके सामने अपने परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी है।पर वह बाहर कैसे जाएं क्योंकी कोरोना में बाहर से आए और किन किन मुसीबतों का सामना किया याद कर रूह काप जाती है पर परिवार पालना है। रोमिला सिंह ने आगे कहा कि सरकार ने वादा किया था कि हर नवयुवक को रोजगार मिलेगा लेकिन उन्हें मिला क्या बेकारी बेरोजगारी संविदा की नौकरी लेकिन उसका भी कोई भरोसा नहीं।अपराध हर सरकार में हुए अपराधी भी हर सरकार में रहे पर उनके सर इस सरकार में उठे। जिस कारण अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। अफसरशाही बेलगाम हो गयी है भ्रष्टाचार चरम पर है । किसान परेशान हैं न तो उसे समय से खाद मिल रहा नहीं पानी नवंबर माह से चना अरहर मूंग आदि के खेती करने का मौसम आरहा है ऐग्रीकल्चर बिभाग किसानों से सोलर प्लांट के नाम पर लाखों रुपए जमा करा चुका है पर जो सोलर प्लांट जुलाई में लग जाने चाहिए वह अभी तक नहीं लगे। इसमें सरकार की उदासीनता कहे य अधिकारियों की लापरवाही य कमीशन खोरी जिसके चलते किसानों को उनका पैसा जमा कराने के बाद भी सोलर प्लांट नहीं दिये गये। वैसे यह समास्या बुंदेलखंड में किसानों के सामने है पर यह समास्या पूरे प्रदेश की है।जिसको लेकर हमारी समाजवादी पार्टी चिंतित हैं और सीघ्र ही इन सभी मुद्दों को लेकर एक बैठक कर आगे संघर्ष करने की रणनीति पर विचार कर रही है।