कमलेश कुमार चौधरी के साथ राकेश कुमार वर्मा
लखनऊ। समीक्षा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित की गई गरीबों की सहायता व्यवस्था। हर गरीब को किसी भी प्रकार की खाने से लेकर फलो की व्यवस्था एवं गैहू से लेकर चावल तथा लाईचना पूड़ी सब्जी एवं पानी पीने की व्यवस्था की गई।
गरीब परिवारों के चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास समीक्षा फाउंडेशन के द्वारा लगातार गरीब जनता के लिए किया जाता रहा है । फाउंडेशन के प्रतिनिधित्व कर रहे मिश्रा जी ने मीडिया को बताया कि हमारे द्बारा अभी तक बारह हजार लोगों को खाने की व्यवस्था कर की जा चुकी है और लगातार राहगीरों से लेकर ग्रामीणों तक किसी भी प्रकार की समस्या से निपटने के लिए हम तैयार हैं।
आप को बताते चलें कि समीक्षा फाउंडेशन को लगभग दो साल हुए हैं लेकिन समीक्षा फाउंडेशन ने जनहित में काफी सराहनीय कार्य किया है।
राशन कार्ड बीपीएल परिवारों को पांच किलो पर यूनिट गैहू तथा अंत्योदय कार्ड वालों को 35 किलो राशन फ्री दिया गया । गरीब परिवारों को लगातार सुविधाएं देने के लिए लोगों में समीक्षा फाउंडेशन की पहचान बन चुकी है।