आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
लखनऊ पनवाड़ी महोबा समाजसेवी राज नारायण उर्फ राजू मिश्रा द्वारा जरूरतमंदों को बांटी जा रही हैं राहत सामग्री मोदी किट जिसमें 5 किलो आटा 3 किलो चावल आधा किलो दाल आधा किलो तेल आदि सामग्री रोजाना 10 से 15 लोगों को को बांटी जाती जो 28 मार्च से निरंतर जारी है गर्मी के समय में राजू मिश्रा द्वारा पानी के टैंकर चलवाये जाते हैं जिससे किसी को नगर में पानी की समस्या उत्पन्न ना हो सर्दियों के मौसम में कंबल वितरण भी किए जाते हैं राजू मिश्रा द्वारा ऐसे कई सराहनीय कार्य किए जाते रहते हैं इससे नगर में समाज में मिश्रा कि समाजसेवी कार्य करते रहने पर संपूर्ण नगर में सराहना हो रही है पनवाड़ी में मोदी रसोई भी जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर की अपील पर निरंतर जारी है जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक इसी तरह जारी रहेगी मोदी रसोई भारतीय जनता पार्टी पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर दुबे के आवास पर चल रही है इसमें पनवाड़ी मंडल अध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा संतोष अग्निहोत्री राम लखन सोनी मनोज सोनी श्री प्रकाश मिश्रा पिंकी राजा चेतराम साहू आदि समस्त भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहते हैं।